Bihar Idea Festival : अपने आइडिया से करना चाहते हैं कोई आविष्कार ? तो 28 जुलाई को सुनहरा मौका !
यदि आपकी रुचि विज्ञान ( साइंस ) में है और आप काफी दिनों से किसी आईडिया पर काम कर रहे हैं या आपकी कोई आविष्कार की सोच है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है । आप विज्ञान के ज्ञान से किसी काम को आसानी से कर सकते हैं इससे सम्बंधित कोई मशीन बना सकते हैं जो आने वाले कल के लिए आवश्यक हो तो इस सुनहरा मौका को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहिए ।
बिहार के जमुई जिले में एक ऐसे मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी नव वैज्ञानिकों को ना सिर्फ तकनीकी मदद पहुंचाया जाएगा बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी । दरअसल, जमुई जिले में आगामी 28 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ।
क्या होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल में ?
जमुई जिला उद्योग केंद्र (DIC) द्वारा 28 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा जाएगा जिसमें जमुई जिला मुख्यालय स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप सेल में इस मेला का आयोजन होगा । इस मेला में जिला स्तर पर 500 नए नए विचारों को चयनित किया जाएगा । इन सभी विचारों को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन भी प्रदान किए जाएंगे । इसके साथ ही चयनित प्रतिभागियों को अपने विचारों को व्यावसायिक मॉडल में बदलने का मौका मिलेगा ।
नोट:- अपनी रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 9709772649 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें, या हमारे अधिकारीक ईमेल sahityaaajkal9@gmail.com पर भेजें!
No comments:
Post a Comment