विशेष जानकारी पाएं

7/21/25

पूर्णिया में डायन बताकर 5 लोगों की हत्या के बाद अब 5 लोगों पर एसिड अटैक

पूर्णिया में डायन बताकर 5 लोगों की हत्या के बाद अब 5 लोगों पर एसिड अटैक



बीते दिन 6 जुलाई 2025 को पूर्णिया के टेटगामा गाँव मे एक ही परिवार के पांच लोगों की ' डायन बताकर ' हत्या की गई थी । यह घटना अभी पूर्णिया के लोगों ने भुला नहीं था कि एक और घटना सामने आ गई । 


पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया से बड़ी दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जिसमें पूर्णिया के बड़हरा कोठी ( बी कोठी ) थाना क्षेत्र के बड़हरा बाजार में एसिड अटैक में 5 लोग घायल हो गए हैं । 


जानिए क्या है पूरा मामला 


तीन दोस्त नीलेश , मृत्युंजय और हिमांशु बड़हरा बाजार कुछ दिन पहले गए थे जहाँ उनका एक मामूली झगड़ा वहां के ज्वेलरी दुकान के मालिक राजीव स्वर्णकार से हुआ था जिसके बाद राजीव स्वर्णकार ने जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी कि इधर आओगे तो पीटे जाओगे । देर शाम शनिवार को नीलेश फिर बड़हरा बाजार गया था जहां उनका झगड़ा राजीव स्वर्णकार और उसके परिजनों से भी हो गया । आमलोगों के अनुसार उसी वक्त बीच बचाव में जब मृत्युंजय और हिमांशु आए तो इस झगड़े ने और तूल पकड़ा । इसके बाद वहां मौजूद एक बुजुर्ग और महिला ने भी बीच बचाव का प्रयास किया । इसी समय राजीव स्वर्णकार और उसके परिजनों ने तेजाब फेंक दिया जिससे तीनों दोस्त मुख्य रूप से घायल हो गए । साथ साथ तेजाब का कुछ छींटा बीच बचाव में आए बुजुर्ग और महिला पर भी पर गया जिस कारण से पांच लोग घायल हो गए । तीनों घायलों को GMCH में एडमिट कराया गया है ।


वही बड़हरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नीलेश के पिता सिपिन दास ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसमें से तीन मुख्य आरोपी राजीव स्वर्णकार, पंचानंद स्वर्णकार और कुंदन स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एक आरोपी शक्ति स्वर्णकार अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी ।


नोट:- अपनी रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 9709772649 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें, या हमारे अधिकारीक ईमेल sahityaaajkal9@gmail.com पर भेजें!

No comments:

Post a Comment