भाजपा को झटका ! 70 महिला कार्यकर्ताओं ने थामा जनसुराज का दामन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लगातार लोग जनसुराज में शामिल होते जा रहे हैं । कटिहार में पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है । बीजेपी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण किया है ।जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के अपनी पार्टी में शामिल कराया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है। शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसुराज के मुख्य एजेंडे में हैं ।
दरअसल, जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत कटिहार के हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में जनसभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद रहे थे. इस सभा के दौरान बीजेपी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की. इनमें 12 महिलाओं को संगठन में पद भी दिया गया है.
70 महिला कार्यकर्ताओं में भाजपा कटिहार की जिला मंत्री रह चुकी नीलम कुमारी ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण जनसुराज का दामन थामा है । कार्यक्रम में जनसुराज के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और प्रदेश कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है । बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई हैं । देखना दिलचस्प होगा चुनाव आते आते अभी और कितने फेरबदल देखने को मिलेगा ।
नोट:- अपनी रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 9709772649 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें, या हमारे अधिकारीक ईमेल sahityaaajkal9@gmail.com पर भेजें!