प्रशांत किशोर का दिलीप जैसवाल के साथ साथ संजय जैसवाल पर भी बड़ा हमला :
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैसवाल पर अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज को 25 वर्षों से कब्जा करने का आरोप लगाया और दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमीन कब्जा के मामले में राजेश साह की हत्या का आरोप उनके परिजनों और प्रशांत किशोर द्वारा दिलीप जैसवाल पर लगाया गया है।
इनदोनों आरोपों से परेशान दिलीप जैसवाल सहित बिहार भाजपा द्वारा अभी तक कोई ढंग का जवाब नही दिया गया है । दिलीप जैसवाल ने अपना पक्ष रखते हुए सबकुछ न्यायालय और भगवान पर छोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि भगवान सबकुछ देख रहे हैं वो न्याय करेंगे । मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।
क्या है संजय जैसवाल पर प्रशांत किशोर का आरोप :
20 जुलाई को पश्चिम चंपारण के बेतिया में जनसुराज द्वारा प्रेस वार्ता की गई । जिसमें एक पत्रकार ने जब संजय जैसवाल द्वारा दिलीप जैसवाल के समर्थन वाले फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछा तो प्रशांत किशोर ने संजय जैसवाल पर तीखा हमला किया । क्रिकेट का उदाहरण देते हुए पीके ने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट वाले बल्लेबाज को आउट हो चुके बल्लेबाज रनर के लिए मिलता है उसी तरह संजय जैसवाल आउट हो चुके हैं और अपने राजनीतिक बड़े भाई दिलीप जैसवाल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं । वही पीके ने आगे कहा कि जब मैं पश्चिम चंपारण में पैदल यात्रा कर रहा था तो इनके काले चिट्ठों की भी जानकारी मेरे पास है । पीके ने संजय जैसवाल के पेट्रोल पंप के साथ साथ उनके नर्सिंग होम में क्या क्या गरबर होता है , सारी जानकारी मेरे पास है ।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशांत किशोर अब संजय जैसवाल पर आनेवाले दिनों में कोई बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ?
नोट:- अपनी रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 9709772649 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें, या हमारे अधिकारीक ईमेल sahityaaajkal9@gmail.com पर भेजें!