Showing posts with label Bihar police exam. Show all posts
Showing posts with label Bihar police exam. Show all posts

7/25/25

Bihar Police : सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में 29 अभ्यर्थी निष्कासित

Bihar Police : सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में 29 अभ्यर्थी निष्कासित





बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा बिहार के अलग अलग जिलों में चयनित परीक्षा स्थलों पर कराई जा रही हैं । सरकार के अथक प्रयास के बाद परीक्षाओं में चोरी किसी न किसी रूप में होती ही रही है । इसी तरह सिपाही भर्ती परीक्षा में 29 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई है। बिहार के भागलपुर जिले में 13 अभ्यर्थी निष्कासित किये गये हैं, जबकि तीन अन्य जिलों में 4 लोग गिरफ्तार भी किये गये हैं। पूरे बिहार में कुल 627 परीक्षा केन्द्रों बनाये गये हैं। 


बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एकल पाली में कुल 2 लाख 79 हजार 95 अभ्यर्थियों ने प्रवेश-पत्र निर्गत किया था, जिसमें से 2 लाख 49 हजार 51 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया। आंकड़ों के मुताबिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति निर्गत प्रवेश-पत्र की लगभग 80 प्रतिशत रही। परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में हो इसके लिए जिले के डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।



 बताते चले कि परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के पहले जांच और तलाशी ली जाती है। वर्तमान में सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज कराई जाती है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करायी जाती है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग कर निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए पटना स्थित पर्षद मुख्यालय में कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित भी किया गया है ।

परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 29 अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 13 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है और 4 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। गिरफ्तार अभ्यर्थियों में पश्चिमी चंपारण से 2, कटिहार से 1 और सहरसा से 1 शामिल हैं। वहीं, भागलपुर में 13 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की अब अगली परीक्षा 27 जुलाई को होगी।


नोट:- अपनी रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 9709772649 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें, या हमारे अधिकारीक ईमेल sahityaaajkal9@gmail.com पर भेजें!