Showing posts with label Domicile साथ TRE 4 विज्ञापन. Show all posts
Showing posts with label Domicile साथ TRE 4 विज्ञापन. Show all posts

7/19/25

डोमिसाइल के साथ TRE 4 विज्ञापन की माँग को लेकर युवाओं का ट्विटर पर महा आंदोलन! सरकार पर बढ़ा दबाव!

 TRE 4 को ले सभी युवाओं का डिजिटल महायुद्ध: #ReleaseTre4WithDomicile से गरजा ट्विटर!


डोमिसाइल के साथ TRE 4 विज्ञापन की माँग को लेकर युवाओं का ट्विटर पर महा आंदोलन! सरकार पर बढ़ा दबाव!

साहित्य आजकल | 19 जुलाई 2025

बिहार के लाखों शिक्षित युवाओं के लिए शिक्षक नियोजन परीक्षा (TRE 4) सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई बन चुकी है। राज्य भर में अभ्यर्थियों ने #ReleaseTre4WithDomicile के तहत ट्विटर पर आंदोलन छेड़कर यह स्पष्ट संदेश दिया है—बिहार में बिहार के युवाओं को ही मौका मिलना चाहिए।


बिहार के लाखों युवाओं ने कहा कि TRE 4 परीक्षा अब डोमिसाइल नीति के साथ ही स्वीकार होगी। TRE 1, 2 और 3 की परीक्षाओं में जहाँ बाहरी राज्यों से आए अभ्यर्थियों ने भारी संख्या में आवेदन कर बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों का हक छीना, वहीं TRE 4 को लेकर अब बिहार के युवाओं ने 'हमारा राज्य, हमारी नौकरी' का नारा बुलंद कर दिया है। वोट दे बिहारी नौकरी करे बाहरी नहीं चलेगा!


आज दिनभर ट्विटर पर #ReleaseTre4WithDomicile हैशटैग ट्रेंड करता रहा। दोपहर तक यह हैशटैग भारत के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया और लाखों बिहार के अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर सरकार से माँग की—TRE 4 परीक्षा का विज्ञापन तुरंत जारी हो और उसमें 100% डोमिसाइल अनिवार्य किया जाए।


B.Ed, D.El.Ed और STET उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी वर्षों से शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि TRE 4 की देरी उनके करियर और मनोबल दोनों को तोड़ रही है। TRE 3 तक में बाहरी राज्यों के छात्रों की भागीदारी से बिहार के योग्य अभ्यर्थी पीछे रह गए। अब जब TRE 4 की तैयारी हो रही है, तो सरकार को चाहिए कि वह इस बार केवल बिहार के स्थायी निवासियों को ही पात्रता दे।


डोमिसाइल क्यों जरूरी है?

1. बेरोजगारी का सबसे बड़ा भार बिहार के युवाओं पर है

औरों की तरह बिहार को भी अपने युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।

2. अन्य राज्यों में पहले से लागू है डोमिसाइल नीति

झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्य अपने ही निवासियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देते हैं।


3. स्थानीय शिक्षक, बेहतर शिक्षा

बिहार के समाज, भाषा और संस्कृति को समझने वाले शिक्षक ही स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।


4. पलायन नहीं, अवसर चाहिए

पढ़े-लिखे बिहार के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़े, इसके लिए यही समय है डोमिसाइल लागू करने का।


सरकार ने कहा है “जल्द होगा TRE 4”, लेकिन युवा पूछ रहे—कब और कैसे?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री ने हाल में संकेत दिया है कि TRE 4 परीक्षा जल्द कराई जाएगी। साथ ही डोमिसाइल नीति को लेकर भी मंथन चल रहा है। लेकिन युवाओं की माँग है कि सिर्फ़ घोषणा नहीं, ठोस अधिसूचना चाहिए, जिसमें यह स्पष्ट हो कि केवल बिहार के स्थायी निवासी ही पात्र होंगे।


 साहित्य आजकल की अपील:


TRE 4 परीक्षा अब एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं की अस्मिता और अधिकार का प्रश्न बन चुकी है।

सरकार को चाहिए कि वह युवाओं की इस एकजुट आवाज़ को सुने और TRE 4 का विज्ञापन 100% डोमिसाइल नीति के साथ अविलंब जारी करे।


अगर आप भी इस मुद्दे से जुड़े हैं, या अपनी आवाज़ दर्ज कराना चाहते हैं, तो हमें WhatsApp करें: 9709772649

 साहित्य आजकल, आपकी आवाज़ का मंच है।

नोट:- अपनी रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 9709772649 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें, या हमारे अधिकारीक ईमेल sahityaaajkal9@gmail.com पर भेजें!


                 धन्यवाद :- साहित्य आजकल टीम