सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा महाशिवरात्रि पर शिव की महिमा का गुणगान हुआ
आदरणीय चेतना अग्रवाल जी ने सर्प्रथम संचालन किया और एक से बढ़कर एक शिव शायरियों से सबको आमंत्रित कर सबका दिल जीत लिया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एडवोकेट प्रतिभा के सरस्वती वन्दना एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में शामिल लगभग 40 से अधिक रचनाकार शिव महिमा पर आधारितअपनी रचनाओं का सस्वर पाठ किया। पूरा आयोजन शिवमय हो गया था और इस माहौल का लुत्फ, शामिल रचनाकारों के साथ साथ सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के पटल से जुड़े भारी संख्या में दर्शकों ने भी उठाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल प्रसाद जी, विशिष्ट अतिथि डॉ मीरा मिश्र, डॉ गुलाब चंद्र पटेल और आदरणीया सविता चढ्ढा जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
आयोजन में सभी की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। चेतना अग्रवाल, गीता गुस्ताख़, एडवोकेट प्रतिभा जी ने मंच संचालन से कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक हो गया और अंत तक सभी लोगों ने शिवमय वातावरण का आनंद लिया।
आयोजन का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त हुआ। सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट दिल्ली स्थित स्वयंसेवी संस्था है जो कला साहित्य और समाज सेवा में समर्पित है। यह संस्था ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से साहित्य सेवा में संलग्न है और कवि कवयित्रियों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है।
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश
(पूर्णियां, बिहार)
No comments:
Post a Comment