Showing posts with label बिहार विधानसभा. Show all posts
Showing posts with label बिहार विधानसभा. Show all posts

7/23/25

बिहार विधानसभा में विपक्ष गुस्से में , कहा सदन किसी के बाप का नही

 बिहार विधानसभा में विपक्ष गुस्से में , कहा सदन किसी के बाप का नही :


बिहार विधानसभा का मानसून सत्र की शुरू हो गई है । सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ । इसके बाद सदन को विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगित कर दिया । सदन स्थगन के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव विधानसभा में हुए हंगामे पर गुस्से में नजर आए । उन्होंने कहा कि आज जो सदन की कार्यवाही हुई है उसमे सरकार द्वारा बिल्कुल भी सही भाषा का चयन नही किया गया है । आप सबने सदन की कार्यवाही देखी होगी। विजय सिंहा ने मुझे कहा कि यहीं बोलते रहेगा , ऐसी भाषा सदन के लिए ठीक नहीं है । सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा?




आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम और कई मंत्री को भी फटकार लगाया, हम तो अनुमति से बोल रहे थे, विजय सिन्हा को कुछ आता नहीं है सिर्फ कैमरा में बने रहने के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं । उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नही है । अब वो बिहार चलाने लायक नहीं है , सदन में सवाल पर कभी भी उठ कर बोलने लगे थे । मुख्यमंत्री को पता ही नहीं था ,सवाल क्या पूछा गया है और किस बात पर चर्चा हो रही थी बाकी पूरे सदन को पता था । 


राजद ने कहा कि हम लोग विधानसभा अध्यक्ष से आज मिलकर आग्रह किए कि जब हम बोल रहे थे तब मुख्यमंत्री उठ गए । शायद उनको पता भी नहीं होगा, किस बात पर चर्चा हो रही थी । तेजस्वी यादव ने अध्यक्ष महोदय को डिप्टी सीएम को फटकार लगाने पर धन्यवाद दिया । तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता का नाम थोड़े लिया है भाई वीरेंद्र ने, अध्यक्ष ने जब मुझे समय दिया तो डिप्टी सीएम ने मुझे क्यों रोका ?