8/1/25

जानिए बिहार के नए ट्रैफिक नियम अन्यथा होगी आपकी गाड़ी जब्त

 जानिए बिहार के नए ट्रैफिक नियम अन्यथा होगी आपकी गाड़ी जब्त -



बिहार में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई सरकार करने जा रही हैं । राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि आज (1 अगस्त) से पटना सहित राज्य के सभी जिलों में जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाते पकड़ा जाएगा, उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया है । पूरे राज्य भर में इसके लिए चेकपोस्ट बनाये जाएंगे और सघन वाहन जांच किया जाएगा । 


अब से दोपहिया वाहनों पर सवार दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा जबकि पहले सिर्फ पटना में ही मुख्य रूप से इसकी जांच होती थी लेकिन सम्पूर्ण राज्यभर में बाइक चालक और सवार दोनों लोगो को हेलमेट पहनना होगा। वहीं चारपहिया वाहनों में ड्राइवर और आगे बैठे यात्री के लिए सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा । यह नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान के साथ-साथ वाहन जब्ती तक की कार्रवाई हो सकती है । 


 सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि बिहार में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सरकार पूरी तरह संजिदा है। विधि-व्यवस्था से जुड़ी तमाम पहलुओं पर खासतौर से ध्यान देते हुए विधि-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इसमें खासतौर से राज्य में सघन वाहन जांच अभियान चलाने की जरूरत है। इसके लिए सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित हो और एक्शन प्लान तैयार किए जाएं। वैसे सार्वजनिक स्थलों पर जहां बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होता है, वहां अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएं। इससे राज्य में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सकेगा ।

No comments:

Post a Comment