8/1/25

नीतीश सरकार ने खोला खजाना , रसोइयों , रात्रि प्रहरी , शारीरिक शिक्षकों की बल्ले बल्ले

 नीतीश सरकार ने खोला खजाना , रसोइयों , रात्रि प्रहरी , शारीरिक शिक्षकों की बल्ले बल्ले :


बिहार में एक के बाद एक सौगातें बिहार सरकार की तरफ से आम लोगों को दी जा रही है । हाल में ही बिहार सरकार द्वारा 400 के जगह 1100 रुपया वृद्धावस्था पेंशन , 125 यूनिट बिजली फ्री , आशा कार्यकर्ताओं को 1000 के जगह 3000 , ममता कार्यकर्ताओ को 300 के जगह 600 रुपया घोषणा की गई हैं । इसके बाद बिहार के शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयां , रात्रि प्रहरी और शारिरिक शिक्षकों की आय दुगुनी की गई है ।


कितना बढ़ा मानदेय ?


रसोइया (मध्याह्न भोजन योजना) ₹1,650 प्रतिमाह के जगह ₹3,300 प्रतिमाह ।


रात्रि प्रहरी (हाई स्कूलों में) ₹5,000 प्रतिमाह के ₹10,000 प्रतिमाह।


स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षक ₹8,000 प्रतिमाह के जगह ₹16,000 प्रतिमाह ।


इसके अतिरिक्त, इन सभी कर्मियों की वार्षिक वेतन में वृद्धि को भी 200 के स्थान पर 400 किया गया है ।


नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए क्या कहा ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा – हमारी सरकार ने वर्ष 2005 में सत्ता संभालने के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उस समय शिक्षा पर कुल बजट 4366 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 77,690 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस दौरान शिक्षकों की नियुक्तियों, विद्यालय भवनों के निर्माण और आधारभूत ढांचे के विकास पर जोर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के इस अभियान में वे कर्मी भी बराबरी के हिस्सेदार हैं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है — जैसे मिड डे मील योजना में काम करने वाली रसोइयां, रात्रि प्रहरी और स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा अनुदेशक। मुख्यमंत्री ने इन कर्मियों की भूमिका को सम्मान देते हुए उनके मानदेय को दोगुना करने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment