9/29/20

CTET/STET MCQ Question Answer! सीटेट स्टेट सम्बंधित प्रशन हिंदी में

CTET/STET MCQ Question Answer! 

सीटेट और स्टेट से सम्बंधित ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर

 प्रशन संकलन :- हरे कृष्ण प्रकाशन

दोस्तों आप CTET / STET की तैयारी कर रहे हैं इसलिए आपके सहयोग के लिए नीचे MCQ Type Question Answer बहुत ही मेहनत कर आप सभी के लिए तैयार किया गया है। यह सभी सवाल आपके प्रतियोगिता में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है अतः आप इन सवालों का अध्यन कर अपने आप में तमाम सवालों को आत्मसात कर अपनी परीक्षा की तैयारी को सफल बना सकते हैं। आशा है आपको पसंद आएगा तो आप नीचे हमें Follow जरूर करेंगे ताकि आपकतक सभी जानकारी तुरन्त पहुंच सके।

                        दोस्तों तो चलिए तैयारी शुरू करते हैं। सभी प्रशन के उत्तर नीचे दिए गए हैं ताकि आप स्वंय प्रशन को हल कर उत्तर का मिलान कर सकेंगे।

           शुभकामनाए:- हरे कृष्ण प्रकाश

1:- चरित्र का विकास होता है ?

(A) इच्छाशक्ति द्वारा

(B) नैतिकता द्वारा

(C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा

(D) ये सभी


2:- शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?

(A) प्रशासनात्मक

(B) निदेशात्मक

(C) आदर्शवादी

(D) शिक्षाप्रद


3:- बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?

(A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं

(B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है

(C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है

(D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है


4:- असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?

(A) सुनिर्मित पाठों में

(B) अभ्यास पुस्तिकाओं में

(C) नियोजित निर्देश में

(D) स्वतंत्र अध्ययन में


5:- बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ?*

(A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं

(B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था

(C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?

(D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं


6:- यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ?

(A) उसे डांटेंगे

(B) उसकी उपेक्षा करेंगे

(C) परीक्षा में कम अंक देंगे

(D) इनमें से कोई नहीं


7:- एक सामान्य 12 वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है ?

(A) कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई

(B) समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी

(C) अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना

(D) वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति


8:- किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?

(A) उत्तरदायित्व की अनुभूति

(B) आज्ञाकारिता

(C) सहभागिता

(D) ईमानदारी


9:- बच्चों को निम्न खतरों से बचना आवश्यक है ।

A. घूमने से

B. गिरने से

C. अश्लील साहित्य से

D. समूह में खेलने से।


10:- किस शताब्दी की चित्रकला में बच्चों का वस्त्र बड़ों के समान दिखाया गया था?

A. 12वीं- 13वीं

B. 14वीं- 15वीं

C. 15वीं- 16वीं

D. 17वीं- 18वीं


11:- हाउस ऑफ रिफ्यूजी की स्थापना सबसे पहले कब हुई ?

A. 1852

B. 1825

C.1925

D. 1952

सभी प्रशन के उत्तर क्रमांक अनुसार दिया जा रहा है :-

1 :- D

2:-  C

3:-  D

4:- D

5:-  C

6:- D

7:- B

8:-  B

9:- C

10:- C

11:-  B

मित्रों अगर आप अपनी लिखित रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो साहित्य आजकल टीम के नंबर 7562026066 से सम्पर्क करें साथ ही Sahitya Aajkal के Official Youtube Channel  को अवश्य Subscribe कर बेल आइकन दबा लें।👇👇

https://www.youtube.com/c/SahityaAajKal

     Thanks for connecting Sahitya Aajkal



5 comments: